नगरोटा उपचुनाव जितेंद्र सिंह ने भाजपा की जीत का दावा किया
जम्मू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में उपचुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव एकतरफा मुकाबला साबित होगा।
जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि भाजपा की जीत तय है। हालांकि, यह हमारे लिए संघर्ष का नहीं, बल्कि जनता के बीच पहुंचने का अवसर है। भाजपा की यही परंपरा और चरित्र है कि हम हर चुनाव को जनता से जुड़ने का अवसर मानते हैं। हमारे लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता। हर चुनाव में हमारे कार्यकर्ता और नेता पूरे समर्पण से मैदान में उतरते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी दौरे पर हैं। गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां प्रचार कर रहे हैं। बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव हो रहे हैं, हम जनता के बीच पहुंचे हैं। यहां भाजपा की जीत भी निश्चित है।
नगरोटा के विकास का उल्लेख करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले यह क्षेत्र पिछड़ा माना जाता था, लेकिन अब यहां हर तरफ विकास दिखाई देता है। जम्मू-कश्मीर की पहली आईआईटी और पहला आईआईएम नगरोटा में स्थापित हुआ। यह अपने आप में बहुत बड़ा बदलाव है। बीते 11 सालों में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ है। पहले की सरकारों ने इस इलाके के साथ भेदभाव किया था, लेकिन अब यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा को निर्णायक जीत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम उपचुनाव में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 5:49 PM IST












