दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की कोई दिक्कत नहीं, 'आप' करना चाहती है बदनाम पंकज कुमार सिंह
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को स्पष्ट किया कि हमारे यहां अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी को कोई दिक्कत न हो।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं इस बात को व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि कुछ अस्पतालों में थोड़ी बहुत दवाइयों की किल्लत पैदा हो गई थी। इसके बाद मैंने तुरंत बैठक बुलाई और निर्देश दिया कि तत्काल दवाइयों की आपूर्ति की जाए, ताकि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
अफसोस की बात है कि कुछ अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया।
मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के बीच में हमारी सरकार की नकारात्मक छवि बनाना चाहती है, ताकि लोगों के बीच में हमें बदनाम किया जा सके। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और हर काम को गंभीरतापूर्वक कर रहा है, ताकि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक ऐसी प्रणाली स्थापित की है जिसके तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली में किसी भी मरीज के उपचार में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, लेकिन आम आदमी पार्टी इस कोशिश में लगी हुई है कि हमारी छवि लोगों के बीच में धूमिल की जा सके।
ये लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि दिल्ली की मौजूदा सरकार लोगों के हित के लिए काम कर रही है। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के लोग इधर-उधर का एजेंडा फैलाते हैं, लेकिन अब इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि रेस्पिरेटरी सिस्टम में कोई भी समस्या प्रत्याशित तरीके से नहीं होती है। हालांकि मौजूदा समय में जितने भी मरीज आ रहे हैं, हम उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। अगर ऐसे मरीज आ रहे हैं, तो हमारे अस्पताल इसके लिए तैयार हैं और हम उन्हें उपचार मुहैया करवा रहे हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 8:17 PM IST












