जगदम्बिका पाल ने बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा, बोले- महिलाओं ने भरोसे का नया इतिहास रचा

जगदम्बिका पाल ने बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा, बोले- महिलाओं ने भरोसे का नया इतिहास रचा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदम्बिका पाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिहार में एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है। पाल ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जो एनडीए के पक्ष में सकारात्मक संकेत है।

सिद्धार्थनगर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदम्बिका पाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिहार में एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है। पाल ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जो एनडीए के पक्ष में सकारात्मक संकेत है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 65.6 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सबसे उल्लेखनीय आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार की महिलाएं एनडीए सरकार पर विश्वास करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को सुरक्षा, आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण का वास्तविक अनुभव हुआ है।

जगदम्बिका पाल ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। उन्होंने बताया कि आज बिहार की महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के इस बढ़े हुए विश्वास से यह साफ है कि एनडीए 160 सीटें जीतने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। बिहार बदल रहा है और विकास के नए रास्ते पर अग्रसर है।”

पाल ने कहा कि पहले बिहार में मात्र एक एयरपोर्ट था, लेकिन आज एनडीए की सरकार में यह संख्या बढ़कर पांच हवाई अड्डों तक पहुंच गई है। यह बिहार की तरक्की और कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जगदम्बिका पाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों के संबंध में दिए गए हालिया फैसले का स्वागत किया।

उन्‍होंने कहा कि आवारा कुत्ते लोगों का पीछा करते हैं और उन्हें काटते ही हैं—कभी बच्चों को, तो कभी दूसरों को। मैंने आज ही टीवी पर एक मामला देखा जहां एक व्यक्ति का पीछा किया गया, उसे ब्रेन हेमरेज हुआ, और उसकी मौत हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निर्देश जारी किए हैं। सरकार इस फैसले की समीक्षा करेगी और हमेशा की तरह इस बार भी सुप्रीम कोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story