फुटबॉल रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लिए अहम है रविवार का दिन

फुटबॉल रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लिए अहम है रविवार का दिन
रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के लिए रविवार का दिन बेहद खास है। रियल मैड्रिड का सामना रायो वैलेकानो से होना है, जबकि बार्सिलोना के सामने सेल्टा विगो होगी।

मैड्रिड, 8 नवंबर (आईएएनएस)। रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के लिए रविवार का दिन बेहद खास है। रियल मैड्रिड का सामना रायो वैलेकानो से होना है, जबकि बार्सिलोना के सामने सेल्टा विगो होगी।

रियल मैड्रिड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। इसकी वजह मिडफील्डर ऑरेलियन चोउमेनी हैं, जो मांसपेशियों की चोट के कारण बाहर हैं। एडुआर्डो कैमाविंगा मिडफील्ड होल्डिंग की भूमिका में दिख सकते हैं, जबकि फेडे वाल्वरडे मिडफील्ड पोजीशन और ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड राइट-बैक पर खेलेंगे। रियल मैड्रिड की हाल के दिनों में सबसे बड़ी समस्या मैचों के बीच रिकवरी के लिए पर्याप्त समय न मिलना है, लेकिन रविवार को होने वाले मैच से पहले टीम को 65 घंटे यानी लगभग 3 दिन का समय मिला है।

वहीं बार्सिलोना के खिलाफ मैच से पहले सेल्टा विगो शानदार फॉर्म में है। टीम के लिए सीजन की शुरुआत बेहतरीन रही है। बोर्जा इग्लेसियस सेल्टा के आक्रमण की अगुवाई करेंगे, उनके साथ बार्सिलोना के पूर्व फॉरवर्ड फेरान जुटग्ला और अनुभवी इयागो एस्पास भी होंगे।

बार्सिलोना की रक्षा-पंक्ति हाल के कुछ मैचों में कमजोर नजर आई है। सेल्टा विगो इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है। सेल्टा के पास बार्सिलोना को चौंकाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। बार्सिलोना के लिए लैमिन यामल, फेरान टोरेस या रॉबर्ट लेवांडोव्स्की अहम हो सकते हैं। बार्सिलोना के मैच से पहले रियाल मैड्रिड का मैच समाप्त हो चुका है। लैमिन की फॉर्म बार्सिलोना के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। 18 साल का ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से पेल्विक इंजरी से जूझ रहा है। हालांकि स्पेन टीम के कोच ने लैमिन को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी है, लेकिन देखना होगा कि उनका प्रदर्शन रविवार को कैसा रहता है।

ला लीगा में रियाल, अंक के मामले में बार्सिलोना से आगे चल रही है। ऐसे में बार्सिलोना के सामने जीत दर्ज कर अंकों के अंतर को कम करने का मौका होगा। वहीं रियाल अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए उतरेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story