पाकिस्तान ने पहली बार वनडे सीरीज में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को हराया

पाकिस्तान ने पहली बार वनडे सीरीज में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। पाकिस्तान की यह जीत ऐतिहासिक है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने में कामयाब हुआ है।

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। पाकिस्तान की यह जीत ऐतिहासिक है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने में कामयाब हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पूर्व में 2003 और 2007 में वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों ही दौरों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। लेकिन, इस बार शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नई कहानी लिखी है और पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हार का स्वाद अपने घर में चखाया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से शाहीन अफरीदी अपनी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं। पूर्व में उन्हें टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली सीरीज में हार के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था।

इस सीरीज की बात करें तो पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। तीसरा वनडे निर्णायक था जिसमें पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की।

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाजों प्रिटोरियस (45 रन) और डिकॉक के 53 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 37.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 10 ओवर में मात्र 27 रन देकर 4 विकेट लिए। सलमान अली आगा और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले। कप्तान शाहीन अफरीदी ने भी 2 विकेट लिए।

144 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में हासिल कर लिया। साईम अयूब ने 77, रिजवान ने नाबाद 32, और बाबर आजम ने 27 रन बनाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story