विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, 14 नवंबर को बनेगी एनडीए की सरकार उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि जनता ने एक बार फिर विकास और सुशासन के नाम पर एनडीए पर भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान किया है, जिससे स्पष्ट है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के दो-चार दिन जश्न मनाने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में भारी बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है। बिल्कुल जश्न मनाएंगे।
राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर जदयू नेता ने कहा कि कुछ महीने पहले राहुल गांधी टूरिस्ट बनकर बिहार आए थे। यहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वोटर अधिकार यात्रा निकाली। लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पहले चरण के बंपर मतदान ने साफ कर दिया कि बिहार की जनता भ्रम में नहीं आई और एनडीए के पक्ष में मजबूती के साथ मतदान किया।
महागठबंधन की ओर से बिहार चुनाव में रोजगार दिए जाने वाले बयान पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी को उन लोगों से पूछना चाहिए जिनके साथ वह गठबंधन में हैं। तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि 15 साल के शासन के दौरान क्या किया था।
जदूय नेता ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे मुद्दाविहीन हैं। रोजगार देने की बात करने वाले लोगों को पहले यह बताना चाहिए कि नौकरी के बदले जमीन लेने वाले गरीबों की जमीन कब वापस करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल और तेजस्वी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। चारों तरफ एनडीए की लहर है। महागठबंधन का सफाया हो गया है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ समझती है और महागठबंधन का खेल खत्म हो गया है।
राहुल गांधी का जिक्र करते हुए जदयू नेता ने कहा कि बिहार में एसआईआर को लेकर उन्होंने सवाल उठाए और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। जब आयोग ने सबूत पेश करने के लिए कहा तो वे एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए। जदयू नेता ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 2:28 PM IST











