बिहार चुनाव पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- महागठबंधन को मिल रही मजबूती
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि महागठबंधन आत्मविश्वास से भरा है और सक्रियता से काम कर रहा है। हमारे सभी लोग मैदान में हैं। शनिवार को भी प्रियंका गांधी 3 सभाएं कर रही हैं।
खड़गे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को 3 सभाएं की थीं, मैंने दो सभाएं कीं, और रविवार को राहुल गांधी फिर जाएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव भी पूरी ऊर्जा के साथ प्रचार कर रहे हैं। उनके अलावा वीआईपी पार्टी और हमारे कई सहयोगी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह तय है कि महागठबंधन मजबूत हो रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के 160 सीटों की जीत का दावा किया, जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे हमेशा झूठे दावे करते हैं और ईमानदारी से कहूं तो उनके झूठ का एक ही जवाब दोहराना अब सही नहीं लगता। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं बोला कि 243 सीटें आएंगी। वे इससे पहले भी ऐसे झूठ बोल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अगर आप इनके झूठ में फंसे तो खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे। केंद्र सरकार कहती है, "हमने महिलाओं को सम्मान दिया, उन्हें जागृत किया," लेकिन असलियत यह है कि आज महिलाओं और दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। उनको बड़े-बड़े दावे करने की आदत है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में '400 पार' कहा था, लेकिन अपने दम पर सरकार नहीं बना पाए।
उन्होंने कहा कि इनका असली 'खेल' चुनाव के बाद पता चलेगा, क्योंकि एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना सीएम चेहरा तक घोषित नहीं किया है और उन्हें अलग-थलग कर दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वो कनपटी पर कट्टा रखने की बात करते हैं, तो क्या ट्रंप ने कनपटी पर कट्टा रखकर अपनी बात मनवाई है? जहां तक रही बात कांग्रेस को डराने की, तो हमें कोई डरा नहीं सकता। हम गठबंधन के लोग हैं, मजबूती से लड़ रहे हैं, और लोकतंत्र में सबकुछ जनता तय करती है।
उन्होंने कहा कि गयाजी, भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, हिंदू, बौद्ध और जैन धर्मों के लिए समान रूप से आस्था का केंद्र है। नीतीश कुमार ने केवल ‘गया’ का नाम बदलकर ‘गयाजी’ किया, परंतु जनता के जीवन में कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं लाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 5:17 PM IST












