कांग्रेस ने मान लिया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस ने मान लिया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है  सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने यह मान लिया है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। इस जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से सीएम की कुर्सी पर विराजमान होने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने यह मान लिया है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। इस जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से सीएम की कुर्सी पर विराजमान होने जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को हवा दे रही थी और अब जब पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, तो कांग्रेस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टे के दम पर नीतीश कुमार को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपेंगे।

कांग्रेस की इस थ्योरी से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब इस पार्टी ने मान लिया है कि सूबे में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की जनता का मिजाज पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से अपने बयान में कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर बंदूक रखवाकर सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करवाई। कांग्रेस के इस रुख के बाद प्रधानमंत्री का यह बयान पूरी तरह से सार्थक प्रतीत होता है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं इस बात को समझ सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद कांग्रेस की भावना आहत हुई होगी कि कैसे उन्हें कट्टे से जोड़ दिया गया। कट्टा तो राजद की पहचान है, न कि कांग्रेस की। वैसे पूरा देश जानता है कि कांग्रेस की पहचान देश के बड़े-बड़े खूंखार अपराधियों को संरक्षण देने की रही है। कांग्रेस के लोगों ने तो ओसामा को ओसामा जी और हाफिज को हाफिज साहब कहकर संबोधित किया। अफजल को हालात का मारा हुआ बता दिया और याकूब मेमन के मामले को 'ज्यूडिशरी किलिंग' की संज्ञा दी गई। जाकिर नाइक को शांति का मसीहा कहा गया।

उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर समझ सकता हूं कि जिन लोगों ने आतंकियों का महिमामंडन किया हो, आतंकियों का समर्थन करने में सारी हदें पार कर दी हों, ऐसी स्थिति में अगर हम उनकी तुलना कट्टे से करेंगे, तो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी ही। ये लोग निश्चित तौर पर अपने मन में कह रहे होंगे कि हम लोग थोड़ी न कट्टे वाले लोगों के बराबर हैं, हम तो इनसे बढ़कर हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की प्रबुद्ध जनता को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार को फिर से सीएम की कुर्सी मिलने जा रही है, क्योंकि बिहार की जनता को कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है। बिहार की जनता राजनीतिक रूप से पूरी तरह प्रबुद्ध है। अगर किसी को लगता है कि वो बिहार की जनता को बेवकूफ बना पाएगी, तो उसकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि अपनी संभावित हार से हताश होकर कांग्रेस के नेता कुछ ऊलजलूल बयान दे जा रहे हैं, जिसे मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story