बिहार में लगातार हो रही प्रगति, बन रही एनडीए की सरकार रघुबर दास
बिहार, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं। वहीं, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास ने एनडीए सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में अब लगातार प्रगति हो रही है।
पूर्व राज्यपाल रघुबर दास ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की कृषि प्रगति पर है। यहां के लोग सरकार के काम से खुश हैं, इसीलिए पहले चरण में ही पता चल गया है कि वे एनडीए को पास करने वाले हैं।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अभी भी 2005 के पहले वाले बिहार को भूल नहीं पाई है। उस समय के बिहार को और आज के बिहार को देखती है तो उसे आज का बिहार अच्छा दिखाई देता है। पहले यहां अपहरण, हत्या, लूट, मारपीट जैसी घटनाएं आम बात हो गई थीं, लेकिन आज के समय में लगातार इस पर रोक लग रही है।
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि पहले के समय में बिहार के व्यापारी परेशान थे, उनको सुरक्षा नहीं मिलती थी और आज के समय में अपराधी परेशान दिखाई दे रहे हैं। जनता अब नहीं चाहती है कि फिर से उन्हें वो दिन देखने को मिले, जिससे उनके लिए परेशानी हो सकती है, इसीलिए पहली बार इतनी अधिक संख्या में लोग घर से निकलकर मतदान किए हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हाथ में संविधान की किताब लेकर उसका मजाक बनाते हैं, लेकिन जनता ने इतनी बड़ी संख्या में वोट कर बता दिया है कि बिहार से महागठबंधन गायब होने वाला है। बिहार के लोगों ने साबित कर दिया है कि हमें लोकतंत्र, संविधान और चुनाव आयोग पर पूरा विश्वास है। हम लोग कांग्रेस नेताओं के भ्रम में नहीं आने वाले हैं।
रघुबर दास ने कहा कि हमने भागलपुर में लोगों से मुलाकात की और वहां के लोगों की बात सुनकर कह सकता हूं कि बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने वाली है। यह बात 14 नवंबर को महागठबंधन को भी पता चल जाएगी। विपक्ष के नेता केवल पैसे के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 7:49 PM IST












