जिंदगी बचाने में नर्सों की भूमिका अहम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की जिंदगी बचाने में डॉक्टरों की तरह नर्सों की भूमिका भी अहम है। डॉक्टरों से ज्यादा नर्स मरीज की निगरानी करती हैं। वह दवा देने से लेकर ड्रेसिंग तक करती हैं। आईसीयू-वेंटिलेटर के मरीजों की सेवा में नर्सें 24 घंटे जुटी रहती हैं। आपकी मेहनत से ही विभाग आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नर्सों की गृह जनपद में तैनाती का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। नर्सों की इस मांग को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को गांधी भवन में राजकीय नर्सेस संघ का 18वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन धूमधाम से मनाया।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीज आपकी सेवा से ही ठीक होते हैं। मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें। नर्सिंग सेवा का पेशा है। इसकी गरिमा बनाए रखें। मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करें। अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि तनख्वाह भरण पोषण के लिए है। वेतन को और बेहतर करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। अगर आपको अपने संस्थान या उच्च अधिकारियों से कोई समस्या है तो हमारे पास आ सकते हैं। समस्याओं का समाधान होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नर्सेस संघ लंबे समय से नर्सों के गृह जनपद में तैनाती की मांग कर रहा है। सरकार इस मांग को लेकर काफी गंभीर है। इस संबंध में महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। सरकार द्वारा मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा। इससे नर्सों को काम करने में आसानी होगी। काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से पूर्व महानिदेशालय व अस्पतालों में रिक्त उच्च पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ दिलाने का प्रयास भी सरकार करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 9:15 PM IST











