समस्तीपुर वीवीपैट पर्ची मामले में सांसद मनोज तिवारी बोले, हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है
पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोग ने कार्रवाई भी की है, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग बहुत सतर्क और सजग है। किसी प्रकार की आशंका की जरूरत नहीं है। कोई भी गड़बड़ी चुनाव आयोग तुरंत पकड़ रहा है, यह अच्छी बात है। उन्होंने चुनाव में कट्टा की चर्चा को लेकर कहा कि यह कट्टा संस्कार महागठबंधन का है। आज भी वह पुराना स्वरूप दिखा रहा है।
इससे पहले बिहार के समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में कचरे में बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां मिलने का मामला सामने आया। प्रशासन ने मौके से पर्चियों को जब्त कर लिया और संबंधित कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले में समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि बहुत सारी श्रेडेड पर्चियों के बीच कुछ अनश्रेडेड पर्चियां भी पाई गईं, जिन्हें प्रशासन ने कन्फिस्केट कर सीज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से लापरवाही हुई है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये पर्चियां किस समय की हैं।
उन्होंने अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि यह पूरा तकनीकी मामला है, जांच करते हुए सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि घटना सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की है, जहां शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कचरे में पाई गईं।
जिलाधिकारी के अनुसार, यह सामग्री कमीशनिंग डिस्पैच सेंटर के पास मिली, जहां श्रेडेड पर्चियों के साथ कुछ अनश्रेडेड पर्चियां भी देखी गईं। प्रशासन ने मौके से पर्चियों को जब्त कर लिया है और संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद पर्चियों का समय और स्रोत स्पष्ट कर लिया जाएगा और तब तक किसी भी प्रकार की अटकलों से बचने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमीशनिंग के दौरान पांच प्रतिशत मशीनों पर 1000-1000 वोट का मॉक पोल होता है और सभी प्रत्याशियों के प्रतीक की लोडिंग जांचने के लिए बटन दबाकर परीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्थल पर काफी संख्या में कटी हुई श्रेडेड पर्चियां भी मिली हैं, जिसकी जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 9:19 PM IST












