भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में बिहार का योगदान अमूल्य मंत्री नारा लोकेश
पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री नारा लोकेश ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में बिहार का अमूल्य योगदान है। इस योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
लिहाजा विकसित भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में बिहार अपनी तरफ से अमूल्य योगदान दे सके, इसके लिए राज्य में डबल इंजन की सरकार का होना अनिवार्य है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं एक भारतीय होने के नाते आप लोगों के बीच यहां पर मौजूद हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है।
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करिश्माई अगुवाई पर भरोसा करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में राष्ट्र में विकास से संबंधित कार्य तेज गति से होंगे। इस गति को दुनिया की कोई भी ताकत शिथिल नहीं कर पाएगी।
मंत्री ने कहा कि इसी तरह से अगर बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान रहेंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश में विकास की गति तेज होगी। प्रदेश के लोगों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और इसी का नतीजा है कि हम लोग नित दिन विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आज की तारीख में हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ठीक उसी प्रकार से हम चाहेंगे कि बिहार में भी यही मैजिक देखने को मिले। बिहार में भी इसी तरह से विकास की गति तेज हो। यही हमारी ख्वाहिश है और हमें पूरा विश्वास है कि ये पूरी होगी।
मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में हमने 94 सीटें जीतीं। मुझे पूरा विश्वास है कि वही मैजिक हमें आगामी दिनों में बिहार में देखने को मिलेगा। मुझे भरोसा है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और आगामी दिनों में हमें यहां पर बड़े सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 7:47 PM IST












