पूर्णिया में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा- अधिकार मांगने वालों को पिटवाती है सरकार
पूर्णिया, 8 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अधिकार मांगने वालों को यह सरकार पुलिस से पिटवाती है। इनकी मानसिकता ऐसी है कि प्रदर्शन करने वालों को यहां दबाया जाता है, जबकि कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री गांव-गांव जाते थे और किसानों से मिलते थे।
उन्होंने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने अपने पिता को प्रधानमंत्री रहते हुए एक बुजुर्ग महिला की डांट खाते देखा है। उन्होंने बताया, "वे कहते थे कि जनता का दुख-दर्द जानना और उनके लिए काम करना एक प्रधानमंत्री का कर्तव्य है। महिला की नाराजगी से पता चलता है कि उन्हें अपने अधिकारों की समझ है। उस महिला की नाराजगी मात्र एक नल लगाने की थी। यह उस समय की मानसिकता थी। यह मानसिकता ही देश की राजनीति की नींव है।
उन्होंने बिहार में बेरोजगारी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के सपनों को तोड़ दिया। उन्होंने बिहार में पेपर लीक को लेकर कहा कि यहां एक तरफ युवा दिन-रात मेहनत करते हैं, उनका काफी पैसा खर्च होता है, लेकिन पेपर लीक से परिवार और युवा हताश हो जाते हैं, जबकि पेपर लीक कराने वाले पैसा लेकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देते हैं। यह एक बार की बात नहीं है, बिहार में लगातार पेपर लीक हो रहा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता राज्य में बड़े बदलाव के लिए तैयार है। महागठबंधन भारी बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों में राजद के दौर में कट्टा की बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यहां विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। वे यहां कट्टा, दुनाली, गोली, फिरौती, रंगदारी, हत्या, अपहरण, खून की नदियां जैसी बातें करते हैं।
उन्होंने बिहार को सबसे अधिक पलायन वाला राज्य बताते हुए कहा कि मैं किसी भी प्रदेश में जाऊं, वहां बिहार के मेहनती लोग काम कर रहे होते हैं। यहां के युवाओं को कमाने के लिए परिवार से दूर रहना पड़ता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें ऐसी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, यही इनका सबसे बड़ा दर्द है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कई काम किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कई वादे भी किए।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 7:58 PM IST












