मुजफ्फरपुर पुलिस ने दूसरी पार्टी को वोट देने पर बुजुर्ग की हत्या के दावों को खारिज किया
मुजफ्फरपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मुजफ्फरपुर पुलिस ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मारने की घटना पर स्पष्टीकरण दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत आपसी विवाद के कारण हुई थी। यह घटना चुनाव या वोट से संबंधित नहीं है।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "विभिन्न न्यूज चैनलों में एक खबर चलाई जा रही है कि 'वोट गलत जगह दिया है तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।' यह खबर भ्रामक है और इसका खंडन किया जाता है।"
बयान में कहा गया, "चुनाव या वोट से संबंधित बताई जा रही यह घटना जांच में असत्य पाई गई। इस खबर की सत्यता की उच्च स्तरीय जांच कराई गई है। जांच और सत्यापन के क्रम में उक्त घटना हत्था थाना क्षेत्र से संबंधित पाई गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि उक्त बुजुर्ग की मृत्यु का कारण मारपीट नहीं, बल्कि पेड़ से पत्ता तोड़ने में हुए विवाद में धक्का-मुक्की से गिरने के कारण हुई है।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस इस खबर का खंडन करती है। संपूर्ण जिला क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और ऐसा करने वालों की सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा, "आप सभी से अपील है कि बिना सत्यता की जांच किए किसी भी तरह की भड़काऊ, आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह व भ्रामक पोस्ट शेयर न करें।"
एसएसपी ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस की साइबर सेल और सोशल मीडिया सेल की ओर से प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
इससे पहले, दावा किया गया था कि मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 3:05 PM IST












