गिरिराज सिंह ने एनडीए की जीत का किया दावा, लालू यादव पर कसा तंज
पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले चरण में बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया है और दूसरे चरण में भी मजबूत समर्थन देंगे।
गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि पहले चरण में बिहार की जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया है। दूसरे चरण में वे उन पर और भी ज्यादा भरोसा करेंगे और अपना समर्थन मजबूत करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस दावे पर पलटवार किया, जिसमें राजद नेता ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करेंगे।
गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुंगेरी लाल को हसीन सपने देखने से कौन रोक सकता है? लेकिन उनके पिता तो गाने गा रहे हैं। वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते थे, लेकिन शायद उनकी ये ख्वाहिश इस जन्म में पूरी नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के पूर्वज हिंदू हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ने जो कहा है वह बिल्कुल सच है। इससे किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि भारत वैदिक काल से ही सनातन है। भारत में सभी सनातनी हैं और सबका डीएनए एक है। इस देश में कोई बाबर की औलाद नहीं और न ही ईसा मसीह के वंशज हैं।
वहीं, आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह एक संत हैं, अगर हमें मौका मिला तो हम भी उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 7:18 PM IST












