एनआईटी सिलचर के लापता छात्रों का कोई सुराग नहीं, असम राइफल्स के जवान तलाशी अभियान में जुटे
गुवाहाटी, 10 नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) सिलचर के लापता छात्रों को कोई सुराग नहीं मिला है। तीन छात्र पैर फिसलने से झरने में गिर गए थे। फिलहाल, लापता छात्रों की तलाशी के लिए असम राइफल्स की टीम भी अभियान में जुटी है।
ये छात्र कथित तौर पर 8 नवंबर को हरंगाजाओ के लोअर बौलसोल स्थित बहकोल झरने में लापता हो गए थे। सूचना मिलने पर, असम राइफल्स की एक विशेष टीम असम पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ तलाशी अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। तलाशी अभियान में ड्रोन के जरिए भी छानबीन की गई।
असम राइफल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "चुनौतीपूर्ण भूभाग और तेज जलधाराओं के बावजूद, असम राइफल्स ने जिला अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करना जारी रखा और तलाशी अभियान पूरा होने तक हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया।"
जानकारी के अनुसार, एनआईटी सिलचर के सात छात्रों का एक ग्रुप वीकेंड आउटिंग के लिए आया था। सभी शनिवार की दोपहर दिमा हसाओ जिले के हुमनथाजाओ वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे। जब ये छात्र वॉटरफॉल का लुत्फ उठा रहे थे, उसी समय हादसा हुआ।
तीन छात्र झरने में गिर गए और फिर उनका पता नहीं चल सका। जानकारी सामने आई कि एक छात्रा का पैर फिसल गया था, जिससे वह पानी में गिर गई। उसे बचाने की कोशिश के दौरान दो अन्य छात्र भी झरने में जा गिरे। छात्रों की पहचान बिहार की रहने वाली 19 वर्षीय राधिका कुमारी, उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय सौहार्द राय और 20 वर्षीय सर्वकृति सिंह के रूप में हुई।
कई घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया। हालांकि, दो अन्य छात्रों का कोई पता नहीं चला। रविवार को रात का अंधेरा होने के बावजूद बचाव दल खोजबीन में जुटे रहे। सोमवार सुबह एक बार फिर छात्रों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया है, जिसमें असम राइफल्स के जवान भी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:07 AM IST












