आडवाणी पर थरूर के पोस्ट की आलोचना को लेकर प्रवीण खंडेलवाल बोले, कांग्रेस को ईमानदारी पसंद नहीं
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बर्थडे विश करने के बाद से पार्टी की ओर से आलोचनाओं के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उनका बचाव किया है। भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों के पीछे लग जाती है जो ईमानदारी से अपनी बात कहते हैं।
8 नवंबर को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लालकृष्ण आडवाणी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता तथा आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है। एक सच्चे राजनेता, जिनका सेवामय जीवन अनुकरणीय रहा है।"
थरूर के इस पोस्ट पर कांग्रेस की आपत्ति जताए जाने के बाद भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि लालकृष्ण आडवाणी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के एक दिग्गज हैं। अपनी विनम्रता, शालीनता और स्वच्छ राजनीति से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। शशि थरूर ने अपने पोस्ट में भी वही बात कही है। कांग्रेस नेताओं ने उन पर सवाल उठाए हैं। यही वजह है कि कुछ लोगों को शशि थरूर के उनके प्रशंसात्मक बयान की आलोचना की उम्मीद थी।
गुजरात एटीएस की कार्रवाई पर भाजपा सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी खुफिया एजेंसी और पुलिस फोर्स ने उपलब्धि हासिल की है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पंजाब सरकार किस प्रकार काम कर रही है, यह हम सभी को मालूम है। लोकतंत्र की बात करने वाले लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। जब-जब उन्हें मौका मिलता है, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश नहीं छोड़ते। इसीलिए लोगों में पंजाब सरकार के प्रति रोष है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मोहन भागवत ने आरएसएस के दर्शन को स्पष्ट रूप से समझाया है। हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है और जब भी देश को सहायता की आवश्यकता पड़ी है, सबसे पहले मदद के लिए आरएसएस ही आगे आया है।
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कुछ लोग जो देश में नकारात्मक वातावरण फैलाने की चेष्टा करते हैं, वे इस प्रकार के आरोप लगाते हैं। वे सोचते हैं कि बार-बार कहते रहने से संघ की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे। संघ ने अपने कामों से विश्वसनीयता बनाई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 12:15 PM IST












