गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्य सचिव मनोज दास का राजभवन में अभिनंदन समारोह

गुजरात  राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्य सचिव मनोज दास का राजभवन में अभिनंदन समारोह
गुजरात राजभवन में सोमवार को एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नवनियुक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी।

गांधीनगर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात राजभवन में सोमवार को एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नवनियुक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी।

राज्यपाल ने कामना की कि उनके कार्यकाल में गुजरात की विकास यात्रा और तेजी से आगे बढ़े। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रशासनिक सुधारों पर बल देते हुए कहा कि सरकारी कामकाज को और अधिक सुगम, सरल और जनहितैषी बनाना चाहिए।

समारोह में मुख्य सचिव मनोज कुमार दास ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के सभी अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से जुटे हैं। दिन-रात मेहनत करने वाले ये लोग नवाचार और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर आवेदकों के कामों को तेजी से निपटाने में लगे हैं। दास ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर रहेगा।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रहे राष्ट्रीय अभियानों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘प्राकृतिक कृषि’ जैसे अभियानों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए।"

राज्यपाल ने जन जागरूकता पैदा करने के प्रयासों को और प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने और स्वास्थ्य सुरक्षा का भी मजबूत आधार है।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इन अभियानों को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि गुजरात हमेशा से विकास का मॉडल रहा है और अब प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ सतत विकास की दिशा में भी अग्रणी बने।

मुख्य सचिव मनोज दास ने राज्यपाल की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर इन योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस के जरिए पहले से ही कई सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे आम जनता को राहत मिल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story