विस्फोटक सामग्री का बरामद होना बड़ी सफलता, विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीति के कारण चुप गिरिराज सिंह
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा के फरीदाबाद में बरामद की गई विस्फोटक सामग्री को सरकार की सफलता बताया। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि सरकार ने समय रहते इस विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया। सरकार ने पूरी स्थिति में अपने स्तर पर नियंत्रण किया। लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव में से किसी ने भी सरकार को धन्यवाद देते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है। मैं जानता हूं, ये लोग ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जिस शख्स के ठिकाने से इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, वो इनका वोट बैंक है। तो ये लोग किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी क्यों करना चाहेंगे?
उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन लोगों का मुंह भी बंद कर दिया है जो यह कहते नहीं थकते हैं कि धार्मिक आधार पर आतंकवाद नहीं होता है। ऐसे लोगों को जरा इस घटना के बारे में जान लेना चाहिए कि कैसे यह शख्स इतनी खौफनाक साजिश रच रहा था। जितनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, वह पूरी दिल्ली को दहलाने का माद्दा रखती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं एक बार फिर से इस बात पर जोर देते हुए कहना चाहूंगा कि विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर बिल्कुल भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यह इनका वोट बैंक है। ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।
इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार चुके हैं, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं जिनका सत्यता से कोई सरोकार नहीं है। ये लोग प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए कभी एसआईआर का जिक्र करते हैं, तो कभी वोट चोरी, क्योंकि इन लोगों को अब इस बात का एहसास हो चुका है कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना ही होगा। अब इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए ये लोग ऐसे मुद्दों की तलाश कर रहे हैं जिनसे प्रदेश की जनता को भटकाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राजद के लोग हार की हताशा से परेशान होकर जंगलराज जैसा माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग स्थिति को इस कदर विकराल करने में जुटे हैं कि अब हत्या करने पर आमादा हो चुके हैं। ये हर कीमत पर सूबे में जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन सूबे की जनता राजनीतिक मोर्चे पर पूरी तरह से सजग है।
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अपनी हार के बाद क्या-क्या बोलना है, इसकी पूरी रूपरेखा अभी से ही निर्धारित कर रहे हैं। जहां तक मुझे पता है, इस रूपरेखा में प्रमुख रूप से एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का धन्यवाद देना चाहूंगा। आजादी के बाद 1952 में ही हिंदू मैरिज एक्ट को मिला लिया गया था। लेकिन, नेहरू जी ने वोट बैंक के लिए मुस्लिमों का शरिया कानून छोड़ दिया। मैं कहता हूं कि अगर उसी वक्त नेहरू जी ने इस शरिया को मिला लिया होता, तो आज हिमंता बिस्वा सरमा को असम में हिंदू और मुस्लिम के लिए एक समान कानून लाने की जरूरत ही नहीं होती। मैं कहूंगा कि मुख्यमंत्री ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 3:26 PM IST












