विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई

विदेशी निवेशकों ने सीआईआईई में बड़ी रुचि दिखाई
आठवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 नवंबर से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित हुआ, जिसमें विदेशी निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीआईआईई उनके लिए एक सुअवसर है।

बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। आठवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 नवंबर से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित हुआ, जिसमें विदेशी निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीआईआईई उनके लिए एक सुअवसर है।

स्विट्जरलैंड की आईक्यूएयर कंपनी के सीईओ फ्रैंक हम्मस ने सीएमजी के संवाददाता को बताया कि सीआईआईई हमारे लिए एक प्रयोगशाला की तरह है। हर साल हजारों लोग यहां आते हैं। हम कुछ नया सृजन दिखा सकते हैं और उन लोगों से सीधी प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। तीन साल पहले हमने यहां एक नए उत्पाद का प्रोटोटाइप दिखाया, जिसके लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमने एक वर्ष खर्च करके उस कॉन्सेप्ट को वास्तविकता में लाकर औपचारिक उत्पाद प्रस्तुत किए।

जीई चिकित्सा चाइना के प्रमुख रणनीतिक व बाजार अधिकारी शु मिनता ने बताया कि इस साल उन्होंने 40 से अधिक नए उत्पाद व समाधान योजनाएं लाईं। इधर, कुछ सालों में उन्होंने सीआईआईई के जरिए 80 से अधिक नए उत्पाद पेश किए, जिन्हें बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

जीईआईएसएस के वृहद चीन क्षेत्र के सीईओ मार्टिन शिस्चर ने बताया कि हमारे लिए सीआईआईई आदान-प्रदान का एक आदर्श मंच है। हम सरकारी प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और समकक्ष से मिल सकते हैं और हमारे उत्पाद भी दिखा सकते हैं। सीआईआईई से हम चौतरफा तौर पर अपनी शक्ति दिखा सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Nov 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story