जब मुसलमानों के घरों पर चलते हैं बुलडोजर तो संघ क्यों कुछ नहीं बोलता हुसैन दलवई
मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि हिंदू और मुसलमान एक ही हैं बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है। इस्लाम अपने आगमन के समय से ही भारत का हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा। उनके इस बयान का समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने किया है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने सही कहा, लेकिन वास्तविकता यह है कि मुसलमानों को लगातार परेशान किया जा रहा है।
दलवई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मेरे पुरखे मराठा समाज से थे। यह दुर्भाग्य की बात है कि हम मुसलमान हो गए, इसलिए लोग मुसलमानों को परेशान करते हैं। घरों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं, परिवार के सदस्यों से मारपीट की जाती है। ऐसे मामलों पर संघ क्यों नहीं बोलता?
उन्होंने कहा कि जब ऊंची जातियों के लोगों ने दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज को प्रताड़ित किया, तभी कई लोग मुसलमान बने। दलवई ने कहा कि देश के 99 प्रतिशत मुसलमान इसी मिट्टी से हैं, फिर उन्हें बाहरी समझकर क्यों परेशान किया जाता है?
कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमानों को परेशान करने वाले और वोट चोरी करने वाले लोग आरएसएस की विचारधारा से आते हैं। उनका कहना था कि संघ की राजनीति ही देश के लिए हानिकारक है।
दलवई ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से आग्रह करते हुए कहा, “अगर आपकी विचारधारा हिंदुत्ववादी है तो आप संविधान को नहीं मानते। राजनीति करनी है तो भारतीय संविधान के अनुरूप करनी होगी। संघ का तरीका नाजीवाद जैसा प्रतीत होता है।
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दावा किया कि वहां महागठबंधन की जीत तय है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के 20 वर्षों के कार्यकाल की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है और बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन मजबूत रहेगा।
भाजपा पर निशाना साधते हुए दलवई ने कहा कि देशभर में भाजपा का गुंडाराज फैला हुआ है, जिससे आम जनता त्रस्त है।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के मातोश्री आवास के पास ड्रोन दिखने की घटना पर उन्होंने कहा कि अगर यह खबर सच है तो यह एक गंभीर गलती है। विपक्षी दलों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है और इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 7:01 PM IST












