मशीन कंट्रोल करना मेरे बस में नहीं, हमारे पक्ष में आएगा जनादेश राजद सांसद मनोज झा
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग की जानी है। इस बीच राजद सांसद मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर भी कटाक्ष किया।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं अमित शाह की तरह मशीनों के अंदरूनी सिस्टम से परिचित नहीं हूं। मशीनें या जो लोग उन्हें नियंत्रित करते हैं, वे मेरे नियंत्रण में नहीं हैं।"
एनडीए की ओर से बंपर बहुमत के दावों पर चुटकी लेते हुए सांसद झा ने कहा, "परिणाम आने दीजिए, अभी ये सब कयासबाजी है। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो तस्वीर साफ हो जाएगी। महागठबंधन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश आने वाला है।"
उन्होंने कहा, "महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है, उसे पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसलिए ऐसे काल्पनिक सवालों पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।"
राजद सांसद ने कहा, "जनता ने इस बार मन बना लिया है। जनता के जनादेश के आधार पर मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि महागठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने वाला है।"
पहले चरण की वोटिंग पर बात करते हुए राजद सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के भविष्य के लिए मतदान कर दिया है।
उन्होंने कहा, "पहले चरण में ही बिहार ने अपना फैसला सुना दिया है। लोगों ने महागठबंधन को मौका देने का मन बना लिया है। दूसरे चरण में भी यही जोश देखने को मिलेगा।"
मनोज झा ने आगे कहा कि जब 14 नवंबर को नतीजे आएंगे, तो जो आवाज आप सुनेंगे, वह उसी जनादेश की गूंज होगी। बिहार ने इस बार रोजगार, शिक्षा और बेहतर शासन के नाम पर वोट दिया है और जनता अब किसी भ्रम में नहीं है।
बिहार की सियासत अब 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी है, जब यह तय हो जाएगा कि जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है या फिर महागठबंधन पर।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 1:43 PM IST












