लाल किला विस्फोट के बाद रेवाड़ी पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान, खंगाले जा रहे होटल-सराय और पार्किंग

लाल किला विस्फोट के बाद रेवाड़ी पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान, खंगाले जा रहे होटल-सराय और पार्किंग
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। यहां से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है और शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

रेवाड़ी, 11 नवंबर (आईएएनएस)। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। यहां से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है और शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से होकर रेवाड़ी से दूरी 70 किलोमीटर है। ऐसी स्थिति में यहां से गुरुग्राम समेत हरियाणा और अन्य राज्यों के वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं। लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी पुलिस एक-एक वाहन की जांच कर रही है। इसके बाद ही उन्हें निकलने दिया जा रहा है।

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों जैसे नाई वाली चौक, झज्जर चौक, अंबेडकर चौक और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर गतिविधि पर निगरानी रख रहे हैं।

रेवाड़ी में 500 से ज्यादा पुलिस नाकों पर सघन जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

एसपी आईपीएस हेमेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। सभी नाके पर वाहनों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि हर प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

डीएसपी डॉ.रविंद्र कुमार के मुताबिक, रेवाड़ी जिले में 50 नाके लगाए गए हैं, जिस पर जांच की जिम्मेदारी चौंकी इंचार्ज को दी गई है। इन नाके के तहत आने वाले सभी होटल और सराय की जांच की जा रही है। इसके अलावा, पार्किंग की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस की तरफ से पूरा तंत्र स्थापित किया जा चुका है, जिसके तहत पुलिस काम कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story