गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस विद्या मालवड़े के पिता, अमेरिका से भारत आया परिवार

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस विद्या मालवड़े के पिता, अमेरिका से भारत आया परिवार
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या मालवड़े ने मंगलवार को अपने पिता की तबीयत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस मुश्किल समय में विद्या ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है।

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या मालवड़े ने मंगलवार को अपने पिता की तबीयत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस मुश्किल समय में विद्या ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है।

विद्या ने पोस्ट में लिखा, ''जो लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं, उन सभी से माफी चाहूंगी। हमारे 'नो शुगर, नो ग्रेन' चैलेंज के बाकी मेनू पोस्ट करने में देरी हो रही है। जैसा कि आप लोग जानते हैं, मेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनका इलाज चल रहा है। इस वजह से मेरे लिए अपने मेनू बनाने और उन्हें पोस्ट करने के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है।''

पोस्ट में विद्या ने आगे लिखा, ''मेरा परिवार अमेरिका से भारत आया हुआ है। हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम 2026 से पहले दिसंबर में दो हफ्ते का चैलेंज कर पाएंगे। आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद।''

करियर की बात करें तो विद्या ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2003 में फिल्म 'इंतेहा' से की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2007 में आई फिल्म 'चक दे! इंडिया' से मिली, जिसमें उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर और कप्तान की भूमिका निभाई।

इस फिल्म में उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'किडनैप', 'तुम मिलो तो सही', '1920 द एविल रिटर्न्स', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा', और 'यारा सिली सिली' जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं।

विद्या केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने टेलीविजन और वेब सीरीज में भी काम किया है। टीवी पर वह 'परिवार नंबर 1', 'मिर्ची टॉप 20', और 'फियर फैक्टर - खतरों के खिलाड़ी' जैसे कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं। इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी पर 'इनसाइड एज 2', 'मिसमैच्ड', और 'हू इज योर डैडी?' जैसी सीरीज में काम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story