दिल्ली ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार को एक कार में हुए धमाके के बाद इंडिगो ने मंगलवार को अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ सकता है।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार को एक कार में हुए धमाके के बाद इंडिगो ने मंगलवार को अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ सकता है।

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैवल एडवायजरी जारी कर कहा, "सभी एयरपोर्ट्स पर अभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हम सभी यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे एंट्री चेक, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और चेक इन के लिए जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें।"

इंडिगो ने आगे कहा, "रेगुलेटरी जरूरतों को देखते हुए यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ सकता है। हम आपके सब्र और सहयोग की सराहना करते हैं। हम आपका बोर्ड पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। आपकी यात्रा सुरक्षित हो।"

राजधानी में घटी इस बड़ी घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।

दिल्ली में बीते दिन हुई इस दुखद घटना में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गई। जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह हरियाणा में रजिस्टर्ड हुंडई आई20 कार थी। कार में हुए ब्लास्ट से आसपास की कम से कम 10 गाड़ियां भी खाक हो गईं।

मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है।

इस कार ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा, "मैंने दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर सीनियर अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। मेरी ओर से उन्हें इस घटना के पीछे हर एक दोषी को ढूंढ कर निकालने के निर्देश दिए गए हैं। इस काम में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों के पूरे गुस्से का सामना करना पड़ेगा।"

पीएम मोदी ने लाल किले में हुई इस घटना को लेकर कहा कि वे बीती रात इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों और महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story