आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल बिहार के चार रीजन में मोदी-नीतीश का जादू, सीमांचल में एनडीए-महागठबंधन में टक्कर
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान मंगलवार को दूसरे चरण के साथ संपन्न हो गया। अब, इंतजार 14 नवंबर का है, जब बिहार चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। उसी दिन साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है। बिहार चुनाव के नतीजों से पहले आईएएनएस-मैटराइज का एग्जिट पोल सामने आया है।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल में बिहार को पांच क्षेत्रों में बांटकर सर्वे किया गया है कि कहां-कहां कौन से गठबंधन को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है। अंगिका, भोजपुर, मगध, मिथिलांचल और सीमांचल को अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित कर एग्जिट पोल किया गया है।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, अंगिका में कुल विधानसभा की सीटें 30 हैं, जिनमें एनडीए को 20-23 सीटें, महागठबंधन को 7-10 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। इस रीजन में एनडीए को 47.9 प्रतिशत, महागठबंधन को 37.1 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, अगर भोजपुर रीजन की बात करें तो 67 सीटों में से एनडीए के खाते में 37-42 सीटें, महागठबंधन के खाते में 20-25 और अन्य के खाते में 0-2 सीट आने की संभावना है। वोट शेयरिंग में एनडीए को 48.4 फीसदी, महागठबंधन को 36.1 फीसदी और अन्य को 15.5 फीसदी मत मिलने के आसार हैं।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, मगध रीजन में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद है। यहां की 51 सीटों में से एनडीए के पाले में 30-35 सीटें आने के आसार हैं, जबकि महागठबंधन 17-22 और अन्य 0-1 सीट पर सिमट सकते हैं। अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो इसमें भी एनडीए आगे है। मगध में एनडीए को 48.8 फीसदी, महागठबंधन को 36.2 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिथिलांचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जादू चला। 71 सीटों में एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं। साथ ही यहां एनडीए की वोटिंग प्रतिशत 47.7 रहने की उम्मीद है। महागठबंधन को 36.5 फीसदी और अन्य को 15.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है। 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं। हालांकि, वोट शेयरिंग में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है। महागठबंधन को 49.9 फीसदी, एनडीए को 39.1 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
अगर जेंडर वाइज वोट शेयरिंग की बात करें तो एनडीए को 52 प्रतिशत, महागठबंधन को 36 प्रतिशत, और जन सुराज पार्टी और अन्य को 6-6 प्रतिशत पुरुषों के मत मिलने के अनुमान हैं। महिलाओं ने एनडीए पर विश्वास जताते हुए जमकर वोट डाला। एनडीए के खाते में 65 प्रतिशत, महागठबंधन को 27 प्रतिशत, जन सुराज पार्टी को 6 प्रतिशत, और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है।
वहीं, एनडीए को सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग और महागठबंधन को मुस्लिम वर्ग के वोट मिलने के अनुमान हैं। एनडीए को सामान्य वर्ग का 69 प्रतिशत, ओबीसी का 51 प्रतिशत, एससी का 49 प्रतिशत और मुस्लिम का 10 प्रतिशत वोट प्राप्त होने की उम्मीद है। अगर महागठबंधन की बात करें तो उसे 17 प्रतिशत सामान्य वर्ग, 39 प्रतिशत ओबीसी, 38 प्रतिशत एससी और 78 प्रतिशत मुस्लिम वर्ग के वोट मिलने की संभावना है।
जन सुराज पार्टी को सामान्य वर्ग का 7 प्रतिशत, ओबीसी का 4 प्रतिशत, एससी का 5 प्रतिशत और मुस्लिम वर्ग का 4 प्रतिशत वोट मिल सकता है। अन्य पार्टियों को सामान्य वर्ग का 9 फीसदी, ओबीसी का 6 प्रतिशत और एससी और मुस्लिम वर्ग का 8 प्रतिशत वोट प्राप्त होने के आसार हैं।
अगर बिहार के पांचों रीजन के आंकड़ों पर गौर करें तो एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य की 243 सीटों में से एनडीए को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 70-90 सीटें और अन्य पार्टियों को 2-8 सीट मिल सकती हैं।
आईएएनएस-मैटराइज का एग्जिट पोल 6 नवंबर से 11 नवंबर के बीच किया गया है। इसमें बिहार के 66,087 लोगों से वहां का राजनीतिक मिजाज और सरकार बनाने को लेकर उनकी सोच के बारे में जानने की कोशिश की गई है। एग्जिट पोल में 31,722 पुरुषों, 19,165 महिलाओं और 15,200 युवाओं को शामिल किया गया है। एजेंसी का दावा है कि एग्जिट पोल में मार्जिन ऑफ एरर +/- 3 प्रतिशत हो सकता है।
हालांकि, एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं। बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। प्रदेश में इस समय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 7:25 PM IST












