दिल्ली विस्फोट सुकांत मजूमदार बोले, अपराधों पर टीएमसी तो कुछ बोलने के लायक नहीं
कोलकाता, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा और दिल्ली कार विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास घटी यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक भी व्यक्ति की जिंदगी हमारे लिए बड़े मायने रखती है। लेकिन घटना के पहले जिस तरह से बड़ी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया है, उसकी वजह से उतनी बड़ी घटना नहीं घटी, क्योंकि इन लोगों की साजिश पूरी दिल्ली को दहलाने की थी। इसलिए हम केंद्रीय एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को दहलाने की घटना को नाकाम कर दिया।
कांग्रेस और टीएमसी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में थे तो कितने धमाके हुए थे। उन्होंने कहा कि टीएमसी तो कुछ बोलने के लायक ही नहीं है क्योंकि सब जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में अपराधों की मौजूदा स्थिति क्या है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी उग्रवादियों के खिलाफ सॉफ्ट कॉर्नर रखती है। आज भी ये लोग बांग्लादेश से आए घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को जाने नहीं देना चाहते।
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री जितना ज्यादा बोलती हैं, उतनी ही ज्यादा वो हमारे लिए मुसीबत खड़ी करती हैं। रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरुल इस्लाम से लेकर अमर्त्य सेन, जगदीश चंद्र बोस और सत्येंद्र नाथ बोस तक, बंगालियों ने दुनियाभर में सम्मान अर्जित किया है। अगर हमारी मुख्यमंत्री इस तरह बोलती हैं, तो इससे बंगाल के बारे में क्या संदेश जाता है?
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो कहा है, वह हमें बिल्कुल अस्वीकार्य है। हम सभी जानते हैं कि अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तक गृह मंत्रालय को कैसे संभाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 7:27 PM IST












