भारत का विकास नहीं रुकेगा, आतंकवादियों को दिया जाएगा माकूल जवाब अनिल राजभर
लखनऊ, 13 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को साफ तौर पर आतंकी हमला बताया। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष को इस गंभीर मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
अनिल राजभर ने आईएएनएस से कहा, "यह बिल्कुल आतंकवादी घटना है। विपक्ष को इस पर राजनीति करने या कोई बहाना ढूंढने की जरूरत नहीं है। यह सीमा लांघने वाला मामला है। देश तेजी से आगे बढ़ रही है। आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम रख रहा है। यह घटना इस बात का सबूत है कि भारत के विकास को रोकने के लिए आतंकी सोच रखने वाले लोग किस हद तक जा सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि जब भारत विश्व मंच पर अपनी ताकत और क्षमता दिखा रहा है, तब इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि कुछ ताकतें देश की प्रगति से घबरा रही हैं। राजभर ने कहा कि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत आज पहले से ज्यादा मजबूत है। ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि देश विकास के रास्ते पर किसी भी कीमत पर रुकने वाला नहीं।
अनिल राजभर ने समाज में फैल रही विचारधारा की विषाक्तता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "हम मांग करते हैं कि जिन संस्थानों में इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर कोई अज्ञानी व्यक्ति ऐसा कुछ कर दे, तो उसे किसी हद तक समझाया जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षित वर्ग के दिमाग में ऐसी भारत विरोधी मानसिकता कैसे घुस गई?"
अनिल राजभर ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारत का विकास रुक नहीं सकता और जो भी ताकत इसे रोकना चाहती है, उन्हें माकूल जवाब मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 12:21 PM IST












