नोएडा के नाले में मिले संदिग्ध अवशेष, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक नाले से गुरुवार को कपड़े में लिपटी हुई संदिग्ध हड्डियां बरामद हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की भारी टीम पहुंच गई और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बरामद हड्डियां किसी इंसान की हैं या किसी जानवर की। मामले की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को प्राप्त हुई थी।
सूचना के अनुसार, स्थानीय लोगों ने नाले में कपड़े में लिपटा कुछ संदिग्ध सामान देखा, जिसकी गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना सेक्टर–24 की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कपड़ा खोलने पर उसमें हड्डियां पाई गईं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और हड्डियों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ये हड्डियां मानव की हैं या पशु की। फिलहाल, हड्डियों का फॉरेंसिक परीक्षण कराया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किसी महिला या पुरुष की हैं। घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही नोएडा के दूसरे इलाके में सिर कटी लाश मिलने की घटना ने शहर को हिला दिया था और अब नाले में हड्डियां मिलने से लोगों के मन में भय व्याप्त है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आसपास के थानों से भी हाल ही में दर्ज किसी लापता व्यक्ति की जानकारी मांगी गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, हड्डियों को सुरक्षित रखकर लैब भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 9:48 PM IST












