नीमच में भावांतर योजना से अन्नदाता खुश, बोले- सरकार किसानों के आर्थिक हित में उठा रही बड़े कदम
नीमच, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के देवास से भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरुवार को नीमच की नई कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के किसानों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नीमच जिले के 1012 पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना के तहत 12,516.64 क्विंटल विक्रय पर कुल 1,24,71,907 रुपए की राशि का ट्रांसफर किया गया।
मंडी परिसर में बड़े एलईडी स्क्रीन पर देवास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जहां किसानों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना और योजना के लाभ की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, एडीएम कलेश, एसडीएम एवं मंडी प्रशासक (भारसाधक) संजीव साहू, प्रभारी मंडी सचिव समीर दास सहित अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी और किसान उपस्थित रहे।
किसानों ने मुख्यमंत्री की इस पहल को किसानों के हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया और भावांतर योजना को बाजार के उतार-चढ़ाव से राहत देने वाली योजना के रूप में सराहा।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोयाबीन की फसल मालवा और नीमच जिले में पैदा की जाती है। इस बार किसानों के खेत में पानी भर गया था। फसलों को भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसानों को निराश नहीं करूंगा। इसी के तहत भावांतर योजना और मुआवजे की राशि से किसानों का नुकसान कम करने का प्रयास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहता हूं। पीएम मोदी किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव दुग्ध उत्पादन करने में किसानों को भीमराव अंबेडकर योजना के तहत प्रोत्साहित कर रहे हैं।
एसडीएम और कृषि उपज मंडी प्रशासक संजीव साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सोयाबीन खरीदी के लिए भावांतर योजना की शुरुआत की गई थी। 24 अक्टूबर से यह खरीदी चल रही है। 15 दिन के जो मॉडल भाव आए थे, लगभग 4000 मॉडल भाव की घोषणा हुई है और 5328 एमएसपी रेट है। इस प्रकार से लगभग 1300 रुपए अंतर की राशि किसान भाइयों के खाते में आई है। जिले के लगभग एक हजार किसानों के खाते में यह राशि आई है।
हितग्राही किसान भवानीशंकर पाटीदार ने बताया कि भावांतर योजना में मैंने 11 क्विंटल 55 किलो सोयाबीन तुलवाई थी। उसकी भावांतर राशि 15000 रुपए खाते में आ गई है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद देता हूं। अगर इस योजना का लाभ नहीं मिलता, तो खेती करने में बहुत परेशानी होती।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 9:54 PM IST












