चीन ने हॉलैंड से सहयोग की सदिच्छा दिखाने की उम्मीद जताई
बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 14 नवंबर को सेमीकंडक्टर निर्माता नेक्सपीरिया के बारे में हॉलैंड के आर्थिक मामले मंत्री विन्सेंट करेमन्स के हालिया कथन पर संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीनी पक्ष ऐसी सफेद को काला बनाने और जिद्दी बातों पर अत्यंत निराश है और जबरदस्त असंतोष रखता है। उम्मीद है कि हॉलैंड चीन के साथ सहयोग करने की सदिच्छा दिखाएगा और यथाशीघ्र ही व्यावहारिक तथा रचनात्मक समाधान योजना प्रस्तुत करेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन का पक्ष निरंतर है। चीन सहमत हुआ है कि हॉलैंड सलाह-मशविरे के लिए चीन में प्रतिनिधि भेजे। चीन हॉलैंड के साथ वैश्विक सेमीकंडक्टर उत्पादन व सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता की आम स्थिति का ख्याल रखते हुए यथाशीघ्र ही वर्तमान संकट सुलझाना चाहता है, लेकिन इस पर बल देना चाहिए कि हॉलैंड रचनात्मक योजना लेकर आए, न कि दिखावा करने के लिए आए। सवाल के समाधान के लिए आए, न कि नया सवाल व प्रतिद्वंद रचने के लिए आए।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा जिम्मेदार रुख अपनाकर ठोस कदम उठाकर नियमों से मेल खाने वाले नागरिक प्रयोग संबंधी निर्यात को छूट देता है। चीन की कोशिशों से सेमीकंडक्टर उत्पादन व सप्लाई चेन के संकट में शिथिलता आई है, लेकिन हॉलैंड की कार्रवाइयों के कारण वैश्विक सेमीकंडक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 6:13 PM IST












