रोहन ठक्कर के जन्मदिन पर अंशुला कपूर का प्यार भरा पोस्ट, लिखा-आप मुझे हौसला देते हैं

रोहन ठक्कर के जन्मदिन पर अंशुला कपूर का प्यार भरा पोस्ट, लिखा-आप मुझे हौसला देते हैं
अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया। अंशुला ने खास अंदाज में रोहन को जन्मदिन की बधाई दी।

मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया। अंशुला ने खास अंदाज में रोहन को जन्मदिन की बधाई दी।

अंशुला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे दोनों साथ में इंजॉय कर रहे हैं। अंशुला ने पोस्ट कर लिखा, "आपके साथ मैं सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं। आप मुझे हौसला देते हैं, मेरे खाने-पीने का ख्याल रखते हैं और जिंदगी के हर कदम पर मेरा साथ देते हैं। आपका प्यार शांत होते हुए भी इतना गहरा है कि उसने मेरी जिंदगी बदल दी है।

उन्होंने आगे लिखा, "आप मेरी खुशियों को अपनी खुशियां मानते हैं, मेरे हर मुश्किल वक्त में बिना कुछ कहे मेरा हाथ पकड़कर साथ खड़े रहते हैं। हालांकि, आपने ये मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया और आप मुझे उस तरह समझते हो, जैसे शायद मैंने खुद को भी कभी नहीं समझा होगा। जन्मदिन मुबारक हो, रोहन। आपके साथ जिंदगी सच में हसीन है।"

अंशुला का यह पोस्ट प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अंशुला और रोहन ने अक्टूबर 2025 में सगाई कर ली है। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी, जिसके बाद कई मुलाकातों के बाद दोनों ने लगभग एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया था। न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल पार्क में रोहन ने अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी जानकारी खुद अंशुला ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।

रोहन ठक्कर एक स्क्रीनप्ले राइटर हैं और फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story