बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के कारण एनडीए को प्रचंड जीत मिली योगेश कदम
कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं शिवसेना नेता योगेश कदम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने बताया कि एनडीए ने बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, जिसके कारण प्रचंड जीत हुई।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं शिवसेना नेता योगेश कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बिहार की जनता ने जो रिजल्ट दिया है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अगर हम पूरे देश में देखें तो पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास आधारित प्रचार होता है।"
उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव के गुंडाराज ने बिहार को 20-25 साल पीछे धकेला है। जनता के बीच में उसका गुस्सा था और इसी का प्रभाव चुनाव में दिखा है। बिहार की जनता को विकास चाहिए। प्रदेश से जो लोग पलायन कर रहे थे, उसकी वजह यही थी कि बिहार में विकास के कार्य नहीं हो रहे थे, लेकिन आज के समय में बिहार जैसा बड़ा राज्य विकास के नजरिए से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिहार की जनता ने पीएम मोदी के इस विजन को स्वीकारा है, जिसका रिजल्ट हमें दिख रहा है।"
योगेश कदम ने कहा, "बिहार में सिर्फ महिलाओं के वोट से हमने चुनाव जीता, यह कहना गलत होगा। प्रदेश में महिलाओं ने वोट किया है तो पुरुषों ने भी वोट किया है। युवाओं ने मतदान किया है। पूरी दुनिया भारत को एक युवा देश के रूप में जानती है। बिहार के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया है। उन्होंने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है। सिर्फ एक वर्ग या फिर एक योजना की वजह से हमने जीत दर्ज की है, यह कहना गलत होगा। बिहार का चुनाव हमने विकास के मुद्दों पर लड़ा, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए को प्रचंड जीत मिली है।"
विपक्ष द्वारा एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर राम कदम ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "विपक्ष को अपनी हार पहले ही दिख रही थी, इसलिए वो हार का बहाना बना रहे थे। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया। जनता ने उनको जवाब दे दिया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 9:39 PM IST











