डायबिटीज ही नहीं, इन समस्याओं का भी रामबाण इलाज है विजयसार
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। विजयसार एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसे खासकर मधुमेह (डायबिटीज) को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है। हालांकि यह डायबिटीज के अलावा भी काफी समस्याओं में फायदेमंद है। इसकी लकड़ी, छाल और बीज औषधीय कामों में उपयोग किए जाते हैं।
आयुर्वेद में इसे कुस्थ, विजयसार या इंडियन किंनो ट्री के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि विजयसार की लकड़ी में एपिकेटचिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो इंसुलिन को सक्रिय करने और रक्त शर्करा को संतुलित रखने में मदद करता है। यही वजह है कि कई लोग इसकी लकड़ी के गिलास का पानी पीते हैं।
मधुमेह के अलावा भी विजयसार के कई फायदे हैं। यह पाचन को दुरुस्त रखता है और गैस, पेट फूलना, भारीपन या दस्त जैसी परेशानियों में राहत देता है। इसकी छाल का काढ़ा आंतों में होने वाले संक्रमण को भी कम कर सकता है। वजन घटाने में भी विजयसार मददगार साबित होता है, क्योंकि यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर में जमा होने वाली अतिरिक्त चर्बी को कम करने में सहायता करता है।
विजयसार शरीर में जमा विषैले तत्वों को निकालकर जिगर और गुर्दों को मजबूत बनाता है। यह त्वचा के लिए भी लाभदायक है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खून को साफ करते हैं, जिससे मुंहासे और दानों जैसी समस्याएं कम होती हैं। इतना ही नहीं इसकी गर्म तासीर खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करती है।
विजयसार के फायदे बहुत हैं, लेकिन कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। यदि कोई व्यक्ति पहले से मधुमेह की दवा ले रहा है, तो विजयसार को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह रक्त ग्लूकोज को बहुत तेजी से घटा सकता है। ज्यादा सेवन करने से कब्ज, गैस या जोड़ों में अकड़न की समस्या भी हो सकती है।
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इसे लेने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। किसी-किसी को विजयसार से एलर्जी भी हो सकती है, इसलिए पहली बार लेने पर शरीर की प्रतिक्रिया पर ध्यान देना जरूरी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 6:13 PM IST











