बिहार की जनता एनडीए के साथ विकास और काम को दिया वोट मुरलीधर मोहोल

बिहार की जनता एनडीए के साथ विकास और काम को दिया वोट मुरलीधर मोहोल
बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। चुनाव के नतीजों पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मुरलीधर मोहोल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है। लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के काम और प्रदेश के विकास को द‍ेखकर वोट किया है।

नई दिल्‍ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। चुनाव के नतीजों पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मुरलीधर मोहोल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है। लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के काम और प्रदेश के विकास को द‍ेखकर वोट किया है।

मुरलीधर मोहोल ने आईएएनएस से कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार में महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं। रेलवे और राजमार्ग परियोजनाओं सहित प्रमुख बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। पिछले पांच वर्षों में नीतीश के साथ और उनके नेतृत्व में, बिहार की जनता ने पीएम मोदी सरकार पर अपना भरोसा जताया है। इससे यह साबित होता है कि देश की जनता ने विकास और विश्‍वास को वोट किया है। इसके लिए मैं बिहार की जनता को धन्‍यवाद देना चाहता हूं।

बिहार में दानापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। प्रदेश अंधकार से प्रकाश की तरफ अग्रसर है।

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ये वोट एनडीए नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में हासिल किए गए विकास को मान्यता देने के लिए दिए गए हैं। इसके लिए बिहार की जनता को बधाई देता हूं।

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमने कुछ चुनाव जीते हैं और कुछ हारे हैं। हम बैठकर विश्लेषण करेंगे कि क्या हुआ और कहां हुआ। हम हारने के कारणों को जानते हैं, लेकिन फिर भी हम जांच करेंगे कि कहां गलतियां हुईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story