कोलकाता टेस्ट में उमड़ी भीड़, दर्शकों ने साझा किए अपने अनुभव
कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी कर इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
मेजबान दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरी पारी में 63 रनों की बढ़त है। हालांकि, मेजबान टीम ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। टेस्ट के तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द शेष तीन विकेट लिए जाएं और जल्द ही लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई जाए।
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को देखने के लिए दूसरे दिन भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। कुछ दर्शकों ने आईएएनएस के साथ बातचीत की।
एक क्रिकेट प्रशंसक ने बताया कि भारत ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की, जिसके दम पर हम इस मैच में मजबूत स्थिति में हैं। अगर मेजबान टीम को तीसरे दिन कम रन देकर आउट कर दिया जाए, तो भारत के बल्लेबाज आसानी से दूसरी पारी में रन चेज करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं, और हमें उम्मीद है कि तीसरे दिन भारत कोलकाता टेस्ट जीत लेगा।
एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच देखना काफी अच्छा लगता है। मैं पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच को लाइव देख रहा था; मुझे काफी अच्छा लगा। भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह तारीफ के काबिल है।
सिराज, जडेजा, और बुमराह जैसे गेंदबाजों की तारीफ करते हुए एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि भारत ने अच्छा खेला, और अगर दक्षिण अफ्रीका जल्दी आउट हो जाता है, तो यह भारत के लिए अच्छा होगा। हर खिलाड़ी ने शत प्रतिशत दिया है; बुमराह और सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है। यह भारत का घरेलू मैदान है, इसीलिए भारत के पक्ष में मैच जीतने के लिए 70 फीसदी से ज्यादा चांस हैं।
एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि तीसरे दिन का खेल देखने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। हम चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका जल्द ही ऑल आउट हो जाए। भारत आसानी से मैच जीते। लेकिन, साउथ अफ्रीका भी अच्छी टीम है; इनके गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 8:52 PM IST












