बिरसा मुंडा से मिलती है राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा केशव प्रसाद मौर्य

बिरसा मुंडा से मिलती है राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और अधिकारों की रक्षा की अद्भुत प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जनजातीय शौर्य की शान थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के अधिकार और भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया।

सहारनपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और अधिकारों की रक्षा की अद्भुत प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जनजातीय शौर्य की शान थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के अधिकार और भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया।

सहारनपुर के सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी जनमंच सभागार में आयोजित ‘जनजाति गौरव दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक से 15 नवंबर तक आयोजित जनजातीय गौरव पखवाड़ा सरकार की जनजातीय समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है।

केशव ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जनजातीय समुदाय के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। यूपी में थारू, मुसहर, चेरो, बुक्सा, सहरिया, कोल और गोंड आदि जनजातियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में प्राथमिकता दी गई है। छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय बहुल क्षेत्रों को कनेक्टिविटी, बिजली, पेयजल, पेंशन, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत जैसी सुविधाओं से पूर्णतया आच्छादित करने में जुटी है।

कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, ग्राम्य विकास, पीएम/सीएम आवास योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण समेत प्रमुख योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इसे अन्य जनपदों के लिए रोल मॉडल बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन से संवेदनशील व्यवहार करें और सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। ग्राम चौपाल में गांव की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो। फूड प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना, विशेषकर पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत, प्रत्येक गांव में एक यूनिट स्थापित करने पर जोर दिया।

उन्होंने अमृत सरोवर एवं अमृत वाटिकाओं की निरंतर समीक्षा और आवास योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story