नौगाम विस्फोट जम्मू-कश्मीर सरकार का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख की सहायता
श्रीनगर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में जम्मू-कश्मीर सरकार ने त्रासदी से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
इस दुखद हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद सरकार ने प्रभावित परिवारों के प्रति मुआवजे का ऐलान किया है।
मृतकों के परिवार के लिए सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी गई।
जम्मू सरकार में मंंत्री सकीना इटू ने नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वाले कुछ परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद, मंत्री सकीना इटू ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने घायलों को यह आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौगाम पुलिस स्टेशन में यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस टीम लाल किला हमले से जुड़े विस्फोटकों की जांच कर रही थी।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था कि सरकार दिवंगतों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया था कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 11:52 PM IST












