हरियाणा नूंह पुलिस ने पेट्रोल पंप, स्कूल और मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए
नूंह, 15 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष यादव ने जिला पुलिस मुख्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों, स्कूल प्रबंधकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश जारी किए गए। इनमें मुख्य रूप से सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात शामिल थी।
एएसपी आयुष यादव ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
सभी के सहयोग से अपराध पर शिकंजा कसने में आसानी होगी। पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है और तकनीक इसमें बड़ी भूमिका निभाती है।
बैठक में जिले के कई प्रतिष्ठानों के संचालक शामिल हुए। इस दौरान एएसपी ने उनसे विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र में अपराध संबंधी चुनौतियों और सुरक्षा उपायों पर सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप, स्कूल और मेडिकल स्टोर जैसे स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध जांच में अत्यधिक मदद मिलती है।
आयुष यादव ने बताया कि कई दुर्घटनाएं और घटनाएं पेट्रोल पंपों या भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास होती हैं, जिनकी अहम फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है। यह फुटेज पुलिस की जांच को दिशा देने में कारगर साबित होती है।
एएसपी ने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि सीसीटीवी कैमरे नशे की तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ खरीदने की कोशिश करे या ऐसी कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
बैठक में उपस्थित सभी संचालकों ने नूंह पुलिस की अपराध नियंत्रण मुहिम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एएसपी आयुष यादव ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी के बिना अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव नहीं है। पुलिस और जनता मिलकर ही सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2025 8:56 PM IST












