जहरीले सांपों से निपटने का अभ्यास कर रही हैं भारत-श्रीलंका की सेना

जहरीले सांपों से निपटने का अभ्यास कर रही हैं भारत-श्रीलंका की सेना
भारत और श्रीलंका की सेना जहरीले सांपों से निपटने, मानसिक मजबूती, फिटनेस ड्रिल्स, हेलिकॉप्टर से ऑपरेशनल जोन में उतरने जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही है। इन चुनौतियों का सामना संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ के दौरान किया गया है।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका की सेना जहरीले सांपों से निपटने, मानसिक मजबूती, फिटनेस ड्रिल्स, हेलिकॉप्टर से ऑपरेशनल जोन में उतरने जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही है। इन चुनौतियों का सामना संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ के दौरान किया गया है।

भारत के फॉरेन ट्रेनिंग नोड, बेलगावी में भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच यह उच्च-स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण जारी है। यहां हो रही कठोर शारीरिक गतिविधियों और विविध सैन्य अभ्यासों ने न केवल सैनिकों की शारीरिक क्षमता, मानसिक मजबूती और परस्पर तालमेल को बढ़ाया, बल्कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को भी सुदृढ़ किया। यहां दोनों देशों के सैनिकों ने हाई-इंटेंसिटी फिटनेस ड्रिल्स, स्ट्रेचिंग, तथा योग सत्र किए हैं।

सेना के मुताबिक इन गतिविधियों ने संयुक्त दलों के बीच बेहतर समन्वय, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा दिया। टेक्निकल स्तर पर महत्वपूर्ण अभ्यास भी किए गए हैं। इनमें हेलिबोर्न इंसर्शन ड्रिल्स का सफल अभ्यास किया गया। इसमें सैनिकों ने हेलीकॉप्टर से ऑपरेशनल जोन में उतरने की प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों और त्वरित तैनाती की क्षमताओं को निखारा।

यह अभ्यास आतंकवाद-रोधी अभियानों और त्वरित प्रतिक्रिया वाले मिशनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऑपरेशनल लर्निंग के हिस्से में रोड ऑपनिंग, कैजुअल्टी इवैक्यूएशन, कॉम्बैट मेडिकल स्किल्स, रियल-टाइम ड्रोन हैंडलिंग एवं निगरानी जैसी एक्सरसाइज की गई हैं। भारतीय सेना के मुताबिक इन डेमोंस्ट्रेशनों ने दोनों सेनाओं की जमीनी कार्रवाई की समझ और सामरिक प्रतिक्रिया को मजबूत किया है।

अभ्यास के दौरान श्रीलंका सेना द्वारा ऑपरेशन इंड्रा सेरा पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसमें ऑपरेशन की पृष्ठभूमि, रणनीतियां, छोटे दलों की भूमिका तथा पहचान और निराकरण तकनीक शामिल रहे। इन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। यह सत्र वास्तविक अभियानों से मिली सीख का आदान-प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

सर्वाइवल प्रशिक्षण में जहरीले सांपों से निपटना, जंगल में आश्रय निर्माण व ट्रैप डेमोंस्ट्रेशन शामिल रहा। यहां सैनिकों को जंगल और कठिन परिस्थितियों में जीवित रहने की कला सिखाने के लिए सांप पकड़ने के तरीकों, जीवनरक्षक व्याख्यान, अस्थायी आश्रय निर्माण तथा ट्रैप मैकेनिज्म का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इससे सैनिकों की सर्वाइवल रेडीनेस को गहरी मजबूती मिली। साहस और मनोवैज्ञानिक मजबूती को परखने के लिए लिडो जंप गतिविधि आयोजित की गई।

इसने सैनिकों में आत्मविश्वास, टीम के प्रति भरोसा और मानसिक संतुलन को और मजबूत किया। सैन्य अभ्यास के दौरान संयुक्त लाइव फायरिंग से मिशन रेडीनेस में बढ़ोतरी हुई है। प्रशिक्षण के संयुक्त चरण का समापन ज्वाइंट लाइव फायरिंग से हुआ, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं ने हथियार प्रवीणता व लक्ष्य साधने की क्षमता दिखाई।

बीते दो दिनों की इस गहन प्रशिक्षण श्रृंखला ने भारत और श्रीलंका के सैनिकों की पेशेवर क्षमताओं, सहयोग और मिलिट्री डिप्लोमेसी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मित्र शक्ति अभ्यास निरंतर दोनों देशों के बीच शांति-निर्माण, क्षेत्रीय स्थिरता और आपदा प्रतिक्रिया सहयोग को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story