रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर आरपी सिंह बोले, सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं दिखा तो राजद में छिड़ी जंग

रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर आरपी सिंह बोले, सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं दिखा तो राजद में छिड़ी जंग
भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने पर कहा कि सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं दिखा तो आपस में ही लड़ने लगे हैं।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने पर कहा कि सत्ता में वापसी का रास्ता नहीं दिखा तो आपस में ही लड़ने लगे हैं।

रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राजनीति से दूरी बनाने की जानकारी शेयर की थी। रविवार को उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया कि उन्हें चप्पल से पीटने की कोशिश की गई और गालियां दी गईं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने कहा कि यह बिल्कुल सामान्य बात है और प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि अंदरूनी कलह होगी। वंशवादी पार्टियां जिस तरह काम करती हैं, यह उसका एक हिस्सा है। ये सभी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए एकजुट हुए थे। अब जब वे सत्ता से बाहर हैं और वापसी का कोई रास्ता नहीं देख रहे हैं तो वे आपस में ही लड़ने लगे हैं।

फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान को लेकर दिए एक बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को शायद यह पता ही नहीं है कि भारत सरकार की स्पष्ट नीति है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही लगाव है, तो उन्हें जाकर पाकिस्तान को ही सब कुछ समझाना चाहिए कि वे आतंकवाद को बंद करें। तब जाकर भारत से बातचीत का सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद फैलाएंगे तो जवाब भी करारा मिलेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीट जीतकर एनडीए ने शानदार वापसी की। इस चुनाव में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा 89 सीट जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी, तो वहीं जदयू को 85 सीट मिली हैं। राजद को सिर्फ 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

चुनाव परिणाम के बाद रोहिणी आचार्य ने जिस तरह से परिवार पर आरोप लगाए हैं, उसे लेकर बिहार से लेकर दिल्ली की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story