बिहार की जनता रोहिणी आचार्य का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी सुभाष यादव
पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने रोहिणी आचार्य द्वारा परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर कहा कि अगर उनके साथ गलत बर्ताव किया गया है तो यह बिहार की जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
सुभाष यादव ने कहा कि रोहिणी ने अपनी किडनी देकर एक मिसाल कायम की। पिता-पुत्री के बीच गहरे संबंध को जगजाहिर किया। देश और बिहार की जनता को उन पर नाज है, लेकिन अगर कोई उन्हें गलत बोलता है, व्यक्ति चाहे घर का हो या परिवार का, गलत तो गलत ही होता है। बिहार की जनता कभी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सिर्फ राजद की हार की वजह से हुआ है। अभी एक महीने पहले ही तो वो मुख्यमंत्री बन रहे थे। आज राजद एक काबिल पार्टी भी नहीं बची। उन्हें ये एहसास ही नहीं हुआ कि बिहार क्या चाहता है। रही बात रोहिणी की, तो उन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी दी है। उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।
सुभाष यादव ने एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने 11 महीने पहले ही कहा था कि राजद की विधानसभा चुनाव में बुरी हार होगी। यह महागठबंधन समझ नहीं पाया कि बिहार की जनता के दिल में क्या है।
उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले पर चर्चा नहीं की है, न ही मेरे पास कोई विस्तृत जानकारी है। मुझे लगता है कि कोई गंभीर बात नहीं हुई होगी, जब परिवार साथ रहता है तो छोटी-मोटी गलतफहमियां हो सकती हैं। वे भाई-बहन हैं और कल सब ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक छोटा-सा निजी मामला था, ऐसा किसी भी घर में हो सकता है। ऐसा नहीं है कि उनके बीच कोई गंभीर विवाद था। हो सकता है कि प्रेस ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया हो।
संजय यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे बस इतना पता है कि वे तेजस्वी यादव को राजनीति में मदद करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 4:26 PM IST












