पहाड़ों पर देसी जुगाड़ से पंजाबी सिंगर काका ने बनाया मटर पुलाव, खूबसूरत वादियों के बीच चखा स्वाद

पहाड़ों पर देसी जुगाड़ से पंजाबी सिंगर काका ने बनाया मटर पुलाव, खूबसूरत वादियों के बीच चखा स्वाद
जाने-माने पंजाबी गायक, गीतकार और संगीतकार काका सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी जीवनशैली को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खास अंदाज में प्रकृति के बीच समय बिताते दिख रहे हैं।

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। जाने-माने पंजाबी गायक, गीतकार और संगीतकार काका सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी जीवनशैली को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खास अंदाज में प्रकृति के बीच समय बिताते दिख रहे हैं।

वीडियो में काका अपने दोस्त के साथ पहाड़ों के बीच एक शांत जगह पर नजर आ रहे हैं, जहां झरना बहता दिख रहा है और पेड़ों की हरियाली भी बेहद खूबसूरत है। वीडियो में काका ने पत्थरों का छोटा-सा चूल्हा बनाया हुआ है और उसमें कुछ लकड़ियां जलाई हुई हैं। इस पर वह कुकर में मटर पुलाव पकाते दिख रहे हैं और पकने के बाद गर्मागर्म पुलाव का स्वाद चखते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बैकग्राउंड में एक इमोशनल मैसेज का ऑडियो चल रहा है, जो जिंदगी को खुलकर जीने और छोटे-छोटे पलों में खुशी ढूंढने का संदेश देता है।

काका ने अपने कैप्शन में लिखा, 'खूबसूरत पहाड़ी नजारों के बीच स्वादिष्ट मटर पुलाव बनाकर हमने खूब मजे किए।'

काका के करियर की बात करें तो उनका असली नाम रविंदर सिंह है। वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं। उनका बचपन साधारण परिवेश में गुजरा, लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई।

उन्हें असली पहचान गाना 'लिबास' से मिली, इस गाने ने कुछ ही समय में ट्रेडिंग चार्ट्स पर अपनी जगह बना ली थी।

इसके बाद 'केह लेन दे', 'टेम्पररी प्यार', और 'तीजी सीट' जैसे गानों ने उन्हें पंजाबी म्यूजिक का चर्चित चेहरा बना दिया। इनके गाने प्यार, दर्द और जिंदगी के संघर्षों को बखूबी बयां करते हैं और यही बात उन्हें युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है। काका न सिर्फ एक गायक हैं, बल्कि गीतकार, संगीतकार और संगीत निर्देशक के रूप में भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story