इप्सोस सर्वे पश्चिमी देशों की आधी आबादी को लोकतंत्र टूटा नजर आता है, सरकारों पर भरोसा कम
बीजिंग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पॉलिटिको के यूरोपीय संस्करण में 14 नवंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण संस्था इप्सोस के नए अध्ययन का हवाला दिया गया है।
रिपोर्ट बताती है कि पश्चिमी देशों में आधी आबादी का मानना है कि उनका लोकतंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा और बड़ी संख्या में लोग महसूस करते हैं कि उनकी सरकारें उनकी इच्छाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।
इप्सोस ने 12 से 19 सितंबर के बीच यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, इटली, स्वीडन, क्रोएशिया, नीदरलैंड और पोलैंड सहित नौ देशों में 9,800 से अधिक मतदाताओं का सर्वेक्षण किया। निष्कर्ष बताते हैं कि औसतन 45 प्रतिशत लोग अपने देश की लोकतांत्रिक स्थिति से असंतुष्ट हैं।
इप्सोस यूके के राजनीति संबंधी वरिष्ठ निदेशक गिदेओन स्किनर का कहना है कि लोकतांत्रिक ढांचा कैसे काम करता है, इसे लेकर आम जनता की चिंता बढ़ रही है, विशेषकर इस बात पर कि उनकी आवाज को सरकारें कितना महत्व देती हैं। फर्जी खबरें, गलत सूचना, राजनेताओं की जवाबदेही की कमी और चरमपंथ का बढ़ता प्रभाव लोगों की सबसे बड़ी चिंताएं हैं।
सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि ज्यादातर देशों में लोग चाहते हैं कि प्रणालियों में बुनियादी स्तर पर बदलाव आए। सर्वेक्षण के दायरे में आए नौ देशों में से किसी एक में भी आधे से अधिक मतदाताओं को यह भरोसा नहीं था कि उनकी सरकार उनके विचारों का सही प्रतिनिधित्व करती है।
क्रोएशिया और यूके में स्थिति सबसे कमजोर दिखी, जहां सिर्फ 23 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अपनी सरकार को अपने प्रतिनिधि के रूप में देखा।
अधिकांश प्रतिभागियों ने माना कि लोकतंत्र के लिए सबसे गंभीर जोखिम गलत सूचना, भ्रष्टाचार, राजनेताओं की जवाबदेही में कमी और चरमपंथी राजनीति का उभार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 5:13 PM IST












