'भाजपा को रोकना सिर्फ मुसलमानों की जिम्मेदारी नहीं', बिहार नतीजों पर बोले मौलाना रजवी

भाजपा को रोकना सिर्फ मुसलमानों की जिम्मेदारी नहीं, बिहार नतीजों पर बोले मौलाना रजवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव से लोगों को, खासकर मुसलमानों को सोचना चाहिए और अपना नजरिया बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देखने को मिला है कि भारत में सिर्फ मुसलमानों ने भाजपा को रोकने का ठेका ले लिया है।

बरेली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव से लोगों को, खासकर मुसलमानों को सोचना चाहिए और अपना नजरिया बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देखने को मिला है कि भारत में सिर्फ मुसलमानों ने भाजपा को रोकने का ठेका ले लिया है।

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह पिछले कुछ समय से सीमांचल में एक खास भूमिका निभा रहे हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान मौलाना रजवी ने कहा, "भाजपा को रोकना सिर्फ मुसलमानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों की भी जिम्मेदारी है कि वे भाजपा को रोकें।" उन्होंने आगे कहा, "देखा यह जा रहा है कि सिर्फ भारत के तमाम मुसलमानों ने भाजपा को रोकने का ठेका लिया है। लेकिन बिहार के चुनाव से मुसलमानों को सोचना चाहिए और नजरिया बदलना चाहिए।"

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सीमांचल की पांच सीटों पर जीत हासिल की। इस सफलता के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए क्षेत्र का दौरा करेंगे। ओवैसी ने जानकारी दी कि वे 21 और 22 नवंबर को सीमांचल में रहेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "मैं सीमांचल की जनता का आभार व्यक्त करने आ रहा हूं। सीमांचल के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपने बिहार चुनाव में अपने बहुमूल्य वोटों से मजलिस के उम्मीदवारों को जीत दिलाई। इसके लिए मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं। आपकी दुआएं और आपका समर्थन ही मेरी असली ताकत है। 21 और 22 नवंबर को मैं सीमांचल की धरती पर आपके बीच उपस्थित रहूंगा। आप सभी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story