'महबूबा मुफ्ती का बयान देश की भावना के खिलाफ', अनिल विज का पलटवार

महबूबा मुफ्ती का बयान देश की भावना के खिलाफ, अनिल विज का पलटवार
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी से राजनीति को भड़का दिया है। भाजपा नीत एनडीए के नेता उनके बयान का विरोध कर रहे हैं। हरियाणा के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पूरी तरह देश की भावना के विरुद्ध बात कर रही हैं।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी से राजनीति को भड़का दिया है। भाजपा नीत एनडीए के नेता उनके बयान का विरोध कर रहे हैं। हरियाणा के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पूरी तरह देश की भावना के विरुद्ध बात कर रही हैं।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, "अगर महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि दिल्ली में लाल किले के पास हुआ धमाका 'कश्मीर की आवाज' की अभिव्यक्ति थी, तो वह आतंकवाद का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने पहले भी आतंकवाद का समर्थन किया है। वास्तव में वह 'आतंकवादियों की मां' की तरह हैं।

मंत्री अनिल विज ने आगे कहा, "जो इतनी बड़ी घटना को 'कश्मीर की आवाज' कह रही हैं, तो इसका मतलब है कि आप 'कश्मीर की आवाज' उठाने के लिए देश में जगह-जगह विस्फोट करेंगे?"

एनडीए में शामिल जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "महबूबा मुफ्ती एक महत्वपूर्ण नेता हैं। वह न सिर्फ जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री थीं, बल्कि सबसे पहले, वह एक भारतीय नागरिक हैं और भारत की संप्रभुता व अखंडता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। महबूबा मुफ्ती भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकतीं।"

उन्होंने कहा कि जिस तरह की देश-विरोधी गतिविधियां हो रही हैं, उस पर इस तरह के तंज, लोग किसी न किसी तरह से ऐसे राजनेताओं के लिए लोकतंत्र के दरवाजे बंद कर देते हैं।

इससे पहले, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रही हैं। इसी बीच, उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर विवादित टिप्पणी की।

उन्होंने अपने बयान में कहा, "आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की समस्याएं लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story