मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर ड्यूटी जीतू पटवारी

भोपाल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है , इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि वर्तमान दौर की राजनीति में कांग्रेस को कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए राज्य के तमाम बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर ड्यूटी लगाई गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में एसआईआर का काम चल रहा है, वही पार्टी ने छोटे से लेकर बड़े नेता तक की सक्रियता को लेकर रणनीति बनाई है, जिसके तहत विधानसभा प्रभारी बनाए हैं। राज्य में शत प्रतिशत बीएलए बनाए गए हैं, इसकी मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर पर एक मेकैनिज्म बनाया गया है।
प्रशिक्षण केंद्र 100 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में बने हैं जहां बीएलए को प्रशिक्षण दे दिया है। आने वाले कुछ दिनों में शत प्रतिशत बीएलए को प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। इसका मकसद आम मतदाता के वोट की रक्षा करना है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है वे हेराफेरी से सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस को कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। पार्टी ने राज्य को 1047 ब्लॉक में बांटा है और इन ब्लॉक की जिम्मेदारी राज्य के तमाम बड़े नेताओं को सौंपी गई है। इसी क्रम में मुझे भी एक ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी करके सत्ता का मद भाजपा के नेताओं के सिर पर चढ़ गया है। अभी राज्य के मंत्री इंदर सिंह परमार ने जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर टिप्पणी की, वह उनके संस्कार बताते हैं, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर्मचारियों पर टिप्पणी की, यह इनके संस्कारों को बताता है। इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि इसे छोटी-छोटी घटनाएं बताया हैं यह भाजपा का चाल, चेहरा और चरित्र है।
भाजपा की बिहार में जीत पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि बिहार में स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है, महाराष्ट्र में स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है और अन्य राज्यों में स्ट्राइक रेट जीत का 90 प्रतिशत से ऊपर है। यह अपने आप में यह संदेश है कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है, चुनाव आयोग भाजपा का कार्यकर्ता है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 3:47 PM IST












