दिल्ली फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, डिप्टी बैंक मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर ऊंचा मुनाफा दिखाकर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया। जांच के दौरान पता चल गिरोह का सरगना दुबई में बैठकर ऑपरेट कर रहा है।
इस गिरोह ने पूरे देश में करोड़ों रुपये की ठगी की है और ठगी की रकम दुबई तक पहुंचाने के लिए पूरा नेटवर्क काम कर रहा था।
गिरोह सबसे पहले फेसबुक, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग ग्रुप बनाता था। वहां लोगों को फर्जी फॉरेक्स ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट का लिंक भेजा जाता था। ऐप पर डैशबोर्ड में शुरू में थोड़ा मुनाफा दिखाकर लोगों के बीच भरोसा बनाया जाता था। जैसे ही कोई व्यक्ति बड़ी रकम डालता था, पूरा अकाउंट गायब हो जाता था और पैसा दुबई पहुंच जाता था।
ठगे हुए पैसे को छिपाने के लिए आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। इन कंपनियों में रीबूट्ज सिंक प्रोफेशनल्स प्राइवेट लिमिटेड और थिंकसिंक प्रोफेशनल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं। ये खाते खुलवाने के बाद पूरी बैंकिंग किट यानी एटीएम कार्ड, चेकबुक, नेट बैंकिंग पासवर्ड और सिम कार्ड दुबई भेज दिए जाते थे। पुलिस ने सिर्फ एक मामले में करीब 40 लाख रुपये की ठगी का पता लगाया है,लेकिन असल रकम इससे कहीं ज्यादा है।
पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद निवासी अनुराग कुमार को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा। उसने कबूल किया कि उसने फर्जी कंपनियों के नाम पर कई बैंक खाते खुलवाए और पूरी किट दो लाख रुपये लेकर हिमांशु गुप्ता को सौंप दी। उसके पास से 13 बैंक कार्ड, चेकबुक, कंपनी स्टांप और दूसरे दस्तावेज बरामद हुए।
अनुराग के कहने पर पुलिस ने इंडसइंड बैंक के डिप्टी मैनेजर जीशान सैयद को हौज खास शाखा से गिरफ्तार किया। जीशान ने बैंक के अंदर से फर्जी खाते खुलवाने में पूरी मदद की और सारी बैंकिंग किट हिमांशु को सौंप दी। उसने इसके बदले सत्तर हजार रुपये लिए। तीसरे आरोपी फरीदाबाद निवासी हिमांशु गुप्ता को उसके घर से पकड़ा गया। हिमांशु पहले भी ठगी के कई मामलों में जेल जा चुका है और यही दुबई में बैठे अब्दुल उर्फ विक्की से सीधा संपर्क रखता था।
मामला 28 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था। जांच इंस्पेक्टर मंजीत कुमार ने की, जबकि पूरी कार्रवाई एसीपी अनिल कुमार की निगरानी में हुई। पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही दुबई वाले सरगना तक पहुंच बनाई जाएगी और देशभर में सैकड़ों फर्जी खातों को फ्रीज किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान ट्रेडिंग ग्रुप में पैसा न लगाएं और ठगी होने पर तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 5:21 PM IST












