घरेलू बाजार में 4000 रुपए से ज्यादा गिरे चांदी के दाम, सोना भी हुआ सस्ता
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर नए सप्ताह की शुरुआत में ही बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को जहां 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 4000 रुपए से ज्यादा गिर गई है वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 1800 रुपए से भी ज्यादा की गिरावट आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22,924 रुपए दर्ज की गई है, जो कि इससे पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बीते 24 घंटों में सोने के दाम में 1,870 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
इसी तरह, 22 कैरेट सोना भी 1,12,598 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कि इससे पहले 1,14,311 रुपए दर्ज किया गया था । 18 कैरेट सोने का भाव भी 92,193 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कि इससे पहले 93,596 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था।
एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,54,933 रुपए पर आ गया है, जो कि इससे पहले 1,59,367 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया था। चांदी की कीमत में 4,434 रुपए प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से कीमती धातुओं की कीमतें दो बार अपडेट की जाती हैं।
वहीं दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.23 प्रतिशत घटकर 1,23,275 रुपए पर पहुंच गया है, जबकि चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.22 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,55,678 रुपए पर पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का दाम 0.23 प्रतिशत घटकर 4,084.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 0.05 प्रतिशत की बढ़त के बाद 50.71 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
--आईएएनएस
एसकेटी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 7:09 PM IST












