बालासाहेब ठाकरे की दूरदर्शिता और सिद्धांत हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे एकनाथ शिंदे
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यभर में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें रक्तदान शिविर और आरोग्य केंद्र प्रमुख रहे।
एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज 17 नवंबर को हम महान नेता बालासाहेब ठाकरे को याद करते हैं। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी दूरदर्शिता, विचार, विरासत और सिद्धांत हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बालासाहेब ठाकरे का सिद्धांत 80 प्रतिशत सामाजिक काम, 20 प्रतिशत राजनीति आज भी उनके कामकाज का आधार है। राज्य सरकार इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है और यही उनके लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने आगे कहा कि बालासाहेब कहते थे कि शिव सैनिकों को हर संकट में लोगों की मदद करनी चाहिए। किसी भी आपदा में शिव सैनिक सबसे पहले जनता की सहायता के लिए पहुंचता है। ऐसे शिव सैनिकों के नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हिंदू हृदय सम्राट पूज्य शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ठाणे स्थित आनंद आश्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य गुरुवर्य धर्मवीर आनंद दिघे साहब की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सांसद नरेश म्हस्के, ठाणे जिला महिला संघ की अध्यक्ष मीनाक्षी शिंदे, ठाणे लोकसभा संपर्क प्रमुख मनोज शिंदे, ठाणे विधानसभा अध्यक्ष हेमंत पवार, पूर्व परिवहन समिति अध्यक्ष विलास जोशी, शिवसेना प्रवक्ता राहुल लोंढे सहित शिवसेना पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 8:56 PM IST












